ट्रक मे घुसी बाईक दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत एक की हालत गंभीर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ट्रक मे घुसी बाईक दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत एक की हालत गंभीर

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा। थाना बारा क्षेत्र के  अंतर्गत कोटवारन का पूरा पांडर गॉव का है ।जहां पर तीन युवक प्रयागराज से अपने घर बारा जा रहे थे। तीनों जिगरी दोस्त थे। दो युवक बारा के रहने वाले हैं जिसमें प्रदीप कुमार (शनि) जमादार पुत्र सुरेश जमादार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बारा थाना दूसरा मृतक कौस्तुभ शुक्ला पुत्र धीरेंद्र शुक्ला निवासी मेजा उम्र  25 वर्ष  तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति दिनेश जमादार पुत्र रमेश जमादार निवासी बारा जो कि नगर निगम प्रयागराज में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। कोटवारन के पूरा के पास खडी ट्रक में पीछे से घुस गए जिसमें प्रदीप उर्फ सनी और कौस्तुभ शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई एवं दिनेश जमादार गंभीर रूप से घायल है उनका स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है ।उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी बारा विनोद कुमार सिंह ने दी। दोनों मृतक व्यक्तियों की डेड बाडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment