आधार बनवाने के लिए बच्चों को ढूंढ़कर लाएंगे हेडमास्टर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आधार बनवाने के लिए बच्चों को ढूंढ़कर लाएंगे हेडमास्टर

#DRS NEWS 24Live
बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए हेडमास्टर को गांव गांव-गांव जाना पड़ेगा। हर बृहस्पतिवार अब वे बच्चों को ढूंढ़कर लाएंगे और आधार कार्ड बनवायेंगे। शासन स्तर से 20 नवंबर तक हर हाल में बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है ताकि सभी बच्चों को जल्द यूनीफाॅर्म मिल सके।इसके लिये जिले के सभी 14 ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आधार कार्ड शिविर लगाये जा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 533998 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसमें कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो नियमित विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, निपुण विद्यालय सहित तमाम प्रयास शिक्षा विभाग की ओर से किये जा रहे हैं। लेकिन अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
जिले के 35829 बच्चे ऐसे हैं जिनका आधार कार्ड वेरीफाई न होने के कारण अभिभावकों के खातों में डीबीटी योजना के तहत 12 सौ रुपए की धनराशि प्रेषित नहीं की जा सकी है। इससे ये सभी छात्र-छात्राएं यूनीफॉर्म से वंचित हैं। हेडमास्टरों को 20 नवंबर तक इन सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। इन जगहों पर लगे आधार कार्ड कैंप
एबीएसए बीरेंद्रनाथ द्विवेदी ने बताया कि जिले के सभी 14 ब्लॉकों के महसी, तेजवापुर, मिहींपुरवा, बलहा, नवाबगंज, शिवपुर, रिसिया, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल तथा हुजूरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिविर लगाकर आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं। अब हेडमास्टर हर बृहस्पतिवार बच्चों के घर पहुंचकर उनका आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment