सड़क पर बह रहा सप्लाई का पानी मोहल्ले वाले पानी को तरस रहे नही कोई सुध
जौनपुर:रिपोर्ट नीरज पण्डित:शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे से सिटी स्टेशन रोड पर मोहल्ला अहमद ख़ां मंडी के मोड़ पर जल निगम की पाइप लाइन टूटी है, एक हफ्ते से सप्लाई बाधित है।लगातार संबंधित जिम्मेदार से कई बार सूचित करने पर भी कोई सुध लेने वाला नही है।
जौनपुर:रिपोर्ट नीरज पण्डित:शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे से सिटी स्टेशन रोड पर मोहल्ला अहमद ख़ां मंडी के मोड़ पर जल निगम की पाइप लाइन टूटी है, एक हफ्ते से सप्लाई बाधित है।लगातार संबंधित जिम्मेदार से कई बार सूचित करने पर भी कोई सुध लेने वाला नही है।
मोहल्ले के लोग पीने के पानी के लिए परेशान है।वही पानी लगातार बहने और कीचड़ से आने जाने में भी लोगो को दुश्वारी हो रही है। मोहल्ले के कई बुजुर्ग और बच्चे गिर कर घायल हो चुके है। इस संबंध में जल निगम के अधिसाक्षी अभियंता सचिन सिंह से फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि उक्त पाइपलाइन का हमने सर्वे करवाया लेकिन यह पाइपलाइन जल कल नगर पालिका के जिम्मे में आती है, नगर पालिका इसके लिए जिम्मेदार है वही नगर पालिका की जलकल की जेई रागनी मौर्य ने बताया कि पाइप लाइन सेतु विभाग वालों ने तोड़ी है, इसलिए इसकी जिम्मेदार पी डब्लू डी वाले है, इसको वही लोग बनवाएंगे यह कहकर के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपना हाथ खड़ा कर लिए हैं वहीं निरीह जनता आज एक हफ्ते से पानी के लिए यहां वहां चक्कर लगा रही है।मोहल्ले के रहने वाले वकील अहमद ने बताया की ऑनलाइन शिकायत की गई है पर कोई सुध नहीं ले रहा, नौशाद ने बताया की नगर पालिका अध्यक्ष को फोन करके बताने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अतुल श्रीवास्तव ने बताया की गहरी सीवर लाइन डालने के लिए रात में जेसीबी वालो ने पाइप लाइन तोड़ी पर अब बनवाने के लिए कोई भी विभाग तैयार नहीं है।गृहणी शकुंतला ने बताया की पानी न आने से घर के काम करने और पीने के पानी के लिए दूसरे मोहल्ले से पानी लाना पड़ रहा है।
सवाल यह उठता है कि आखिर शहर के अंदर लापरवाह विभाग भी जब जनहित के कार्यों की ऐसे अनदेखी करेगा तो जनता फिर आंदोलन और चक्का जाम करने के लिए विवश होती है तो फिर यही प्रशासन उनके ऊपर मुकदमा कायम करती है और फिर सत्ता रूढ़ पार्टी अपना तानाशाही रवैया आम जनता पर अपनाती है।
अतुल श्रीवास्तव ने बताया की गहरी सीवर लाइन डालने के लिए रात में जेसीबी वालो ने पाइप लाइन तोड़ी पर अब बनवाने के लिए कोई भी विभाग तैयार नहीं है।गृहणी शकुंतला ने बताया की पानी न आने से घर के काम करने और पीने के पानी के लिए दूसरे मोहल्ले से पानी लाना पड़ रहा है।
सवाल यह उठता है कि आखिर शहर के अंदर लापरवाह विभाग भी जब जनहित के कार्यों की ऐसे अनदेखी करेगा तो जनता फिर आंदोलन और चक्का जाम करने के लिए विवश होती है तो फिर यही प्रशासन उनके ऊपर मुकदमा कायम करती है और फिर सत्ता रूढ़ पार्टी अपना तानाशाही रवैया आम जनता पर अपनाती है।
No comments:
Post a Comment