आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित। निजामाबाद थाना के अन्तर्गत एक फर्जी इंसपेक्टर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा वर्दी पहनकर वाहन चालकों को धमकाकर वसूली की जाती थी।अजीत यादव पुत्र स्व0 रामचन्दर यादव निवासी जगदीशपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के द्वारा थाने में तहरीर दी गई कि वह छः नवम्बर को अपने ट्रक से गिट्टी लादकर आ रहा था। कि भोर मे मुहम्मदपुर से फरिहा मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क पर पुलिस इन्सपेक्टर की वर्दी में गाड़ी को हाथ से रोकने का इशारा किया गाडी रोकने पर उसने डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देने लगा तथा गाली गलौज देते हुए 5000 हजार रूपये की मांग करने लगा। जिसके कारण अजीत ने उक्त फर्जी इंसपेक्टर को 2000 रूपये दे दिया। उस व्यक्ति के वर्दी के नेम प्लेट पर मुकेश पाण्डेय लिखा था। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उपरोक्त घटना के सन्दर्भ में जनपदीय स्वाट टीम व थाने की टीम को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आज 07 नवम्बर को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह व फरिहा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ रात्रि में फरिहा चौराहे पर सुरागरसी में लगे थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए मुकेश पाण्डेय नाम का नेम प्लेट लगाये हुये है फरीदाबाद तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों आदि को रोककर वाहन चालकों को वर्दी का रौब दिखा कर डरा धमका कर पैसे की वसूली कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल फरीदाबाद तिराहे पर घेराबंदी करके मौके से पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर फर्जी इंस्पेक्टर के रूप पहचान सुनिश्चित कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बताया। उसके पास से एक वर्दी जिस पर छः स्टार, उ0प्र0 पुलिस का बैच, एक पी कैप, एक जोड़ी जूता रंग भूरा, एक परिचय पत्र, दो मो0 फोन दो हजार रूपये नकद बरामद किया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment