नहीं थम रहा पूरे खगन गांव के लोगों का आक्रोश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नहीं थम रहा पूरे खगन गांव के लोगों का आक्रोश

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव: यमुनापार थाना घूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत पूरे खगन गांव में एक दबंग द्वारा 10 नवंबर को सामूहिक रूप से की गई अश्लील टिप्पणी एवं पुलिस की निष्क्रियता से  दिन-ब-दिन आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के पदाधिकारी विनोद निषाद एवं प्रगतिशील महिला संगठन के पदाधिकारी शबनम एवं सरस्वती देवी पूरे खगन गांव में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। पुलिस प्रशासन की शिथिलता एवं गांव के दबंगों के खिलाफ आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया। संगठन के लोगों ने दो दिन का समय देते हुए कहा कि अगर 2 दिन तक पुलिस और प्रभावी कार्यवाही नहीं करती तो 17 तारीख को आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उक्त अवसर पर गांव के लोगों के अलावा भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment