तीव्र गति से आ रहे बाइक बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत परिचालक घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

तीव्र गति से आ रहे बाइक बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत परिचालक घायल

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उकरौड़ा गांव के ककरहटा मोड़ के पास रात्रि गोरखपुर से आजमगढ़ आ रही सिविल लाइन डिपो रोडवेज बस की चपेट में आजमगढ़ से घर जा रहा बाइक सवार युवक आ गया। बस की चपेट में बाइक के आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक  राजमणि यादव पुत्र बरखू यादव ग्राम उकरौड़ा थाना कोतवाली आजमगढ़ का निवासी था। वहीं घटना के बाद मौके पर ही चालक ने बस खड़ी कर दी। शोर होते ही ग्रामीण जुट गए। और चालक परिचालक की जमकर पिटाई कर दी गई। जिसमे परिचालक घायल हो गया।
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिचालक को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मामले की कार्रवाई अभी चल रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment