गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग हार गए चंदनपारा के प्रधान सत्यवीर त्रिपाठी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग हार गए चंदनपारा के प्रधान सत्यवीर त्रिपाठी

#DRS NEWS 24Live
सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले के विकास खण्ड एलिया की ग्राम पंचायत चंदनपारा के ग्राम प्रधान सत्यवीर त्रिपाठी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।जिनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।प्रधान सत्यवीर त्रिपाठी अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे सहित पूरा परिवार बिलखता हुआ छोड़ गए।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के एलिया विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चंदनपारा के चालिस वर्षीय ग्राम प्रधान सत्यवीर त्रिपाठी एक वर्ष से गंभीर बीमारी लीवर,पथरी सहित डेंगू से पीडित थे।जिनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था।अचानक उनकी तबियत अधिक बिगड़ने से डाक्टरों ने उन्हें तत्काल वेंटिलेटर की सुविधा भी मुहैया करायी।मगर वह सत्यवीर को बचा न सके।इस प्रकार से सत्यवीर जीवन की जंग हार कर श्री के चरणों में चले गए ।स्वर्गीय त्रिपाठी अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री सहित पत्नी व पूरा परिवार को बिलखता हुआ छोड़ कर सुरपुरधाम गमन कर गए।
   निधन का समाचार मिलने से ग्राम पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भारी जनमानस की मौजूदगी में स्व०त्रिपाठी का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव चंदनपारा में किया गया।
   चंदनपारा ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान के निधन की खबर पाकर ऐलिया विकास खण्ड में भी शोक की लहर दौड़ गई।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment