आगामी छठ पूजा पर सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेनों में की सघन चेकिंग - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आगामी छठ पूजा पर सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेनों में की सघन चेकिंग

#DRS NEWS 24Live
  


  सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:आरपीएफ पुलिस में तैनात उप निरीक्षक कमलेश कुमार यादव ने अपने अधिनस्थों व जीआरपी पुलिस स्टाफ के द्वारा छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन सीतापुर जंक्शन पर गाड़ी संख्या 05086,15009, 04009, 15211, 15212, 15531 आदि गाडियों को चेक किया गया।  आने जाने वाले यात्रियों को उनके बैग सामान की एचएचएमडी से मशीन से चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान कोई भी ज्वलनशील, विस्फोटक पदार्थ आदि नहीं मिला, स्टेशन एरिया में व ट्रेनों में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु आदि नजर नहीं आया।इसके साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिये गाड़ी के गेट,पावदान छत इंजन पर यात्रा न करने,अपरिचित से खाद्य/पेय पदार्थ ग्रहण न करने, चलती गाड़ी में न चढ़ने और न ही उतरने, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने बाबत जागरूक किया गया।
   रेलवे पुलिस के द्वारा चलाये गए इस चेकिंग अभियान से यात्रियों ने सुखद यात्रा का आनंद लिया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment