प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:संगमनगरी को तीर्थ का राजा कहा जाता है संगम नगरी में कई ऐसे स्थान है जहां पर लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए जाया करते हैं उसी मे एक स्थान प्रयागराज के थाना घूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत देवरिया भीटा सुजावनदेव है। जहां पर कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीय और तृतीय को भगवान सुजावन देव महराज के दरबार में विशाल मेला देखने को मिल रहा है भगवान सुजावन का मंदिर कालिंदी के बीचो-बीच स्थित है इस मंदिर का नजारा भक्तों के मन को ऐसे प्रभावित करता है कि वह अनायास खिचे चले आते हैं देवरिया सुजावन देव भीटा में भक्तों का विशाल जमावड़ा देखने को मीला लाखों की संख्या में भक्त कालिंदी मा के दरबार में आस्था की डुबकी लगाई और भगवान सुजावन देव महाराज के दर्शन किये ऐसी मानता है कि जो भी भक्त यम द्वितीया के मेले में जाकर के आस्था की डुबकी लगाते हैं और सुजावन देव महाराज के दर्शन करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
मेला में प्रशासन भी पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखे कई थानोंकी फोर्स मेले में उपस्थिति रही प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से टाइट रही घूरपुर थाना प्रभारी संजीव चौबे अपनी पूरी टीम के साथ एक्टिव रहे । मेले में किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो सके l
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment