मेले को लेकर पुलिस बल, बिजली विभाग एवं फायर ब्रिगेड सक्रिय नजर आए - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मेले को लेकर पुलिस बल, बिजली विभाग एवं फायर ब्रिगेड सक्रिय नजर आए

#DRS NEWS 24Live
मेले को लेकर पुलिस बल, बिजली विभाग एवं फायर ब्रिगेड सक्रिय नजर आए
आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज पण्डित:फरिहा मेला को शांति सुरक्षा पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुद्दीर्न रूप से संचालित के लिए उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी से वार्तालाप में उन्होंने बताया कि मेले की भीड़ भाड़ यातायात की जाम को देखते हुए एवं नियंत्रण के लिए वाहनों को डायवर्ट किया गया। जिसमें शाहगंज की तरफ से आने वाले वाहन को फरीदाबाद से, आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन को चेक पोस्ट से, एवं निजामाबाद की तरफ से आने वाले वाहन को रानी की सराय कि तरफ डायवर्ट किया गया।साथ ही सुरक्षा भगदड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएससी, महिला पुलिस बल और अग्नि जैसी घटना की निगरानी के लिए फायर अटेंडेंट मौजूद रहेंगे। वहीं बिजली विभाग के सब स्टेशन मोहम्मदपुर के अवर अभियंता संदीप ने जानकारी दी।की बिजली व्यवस्था की सक्रियता के लिए वह अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment