सोती रही पुलिस चोरों ने किया पूरा घर साफ़ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सोती रही पुलिस चोरों ने किया पूरा घर साफ़

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:बदलापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पूरालाल में दुबानबस्ती में बीति रात में चोरों ने घर किया साफ जहां पर रोज बदलापुर पुलिस गस्त पर रात्रि  रुकती है पूरालाल चौराहे से महज़ 300मीटर की दूरी पर स्थित दुबानबस्ती में छोटे लाल दूबे के घर से लगभग-तीन से चार लाख का सोने का वेश कीमती आभूषण चोरों ने किया पार गस्त पर रुकी पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी फिर घर लोगों को चोरी का पता लगा सुबह लगभग 3.बजे तो फोन करके  डायल 112 को सूचित किया इसके बाद गस्त पर रुकी पुलिस भी पहुंची गांव के सभी लोग पहुंचे तो चोरों द्वारा घर का सारा समान को घर के पीछे ही तितर-बितर पड़ा था कुछ दूरी पर देखा गया कुछ सामान घर से 25 मीटर दूरी पर एक अटैची मिली जिसमें बेस कीमती गहना और नगद रुपया भी था उसे भी तोड़ कर चोर निकाल लिये थे। इसके बाद बदलापुर कोतवाल संतोष पाठक को फोन कर सारी सूचना दी गई फिर जौनपुर से फोरेंसिक टीम जांच करने के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा बारीक जांच पड़ताल करके फिंगर प्रिंट का नमूना लिए है। देखना है चोर कब पकड़ में आते हैं। इससे पूरालाल ग्राम सभा अन्तर्गत में मोबाइल  छिन्नईती की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे चोर है आज तक बदलापुर पुलिस द्वारा किसी एक भी चोर को पकड़ा नहीं गया है पूरालाल ग्राम वासियों में इस चोरी कान्ड से भय का माहौल व्याप्त है समाचार पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से गुहार लगाई है की हमारे ग्राम सभा  की रक्षा करें और चोरों की गिरफ्तार तत्काल नहीं हुई तो हम सभी ग्रामवासि धरना देने के लिए बाध्य होंगे बदलापुर पुलिस पहले यहां असफल  दिखाई पड़ रही है,चोरों ने बदलापुर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया अब देखना है की बदलापुर पुलिस चोरों के इस चैलेंज को स्वीकार कर पाते हैं की नहीं समाचार लिखने तक चोर पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment