नावांगतुक अधीक्षक ने चार्ज संभालते ही संक्रमित क्षेत्र का किया निरीक्षण। - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नावांगतुक अधीक्षक ने चार्ज संभालते ही संक्रमित क्षेत्र का किया निरीक्षण।

#DRS NEWS 24Live
  सीतापुर। आमजन से लगातार प्राप्त शिकायतों एवं नित्य प्रति अखबारों की सुर्खियों में बने रहने की वजह से बीते दिनों चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख के अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए अधीक्षक के कार्यभार ग्रहण करते ही नवांगतुक अधीक्षक ने संक्रमित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित लोगों से कुशल क्षेम पूछा।
    जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख पर कार्यभार संभालते ही नवांगतुक अधीक्षक डॉ० प्रखर श्रीवास्तव ने क्षेत्र में फैल रहे डेंगू से प्रभावित क्षेत्र में निरीक्षण किया। संक्रमित प्रभावित क्षेत्रों में जांच के लिए टीमों का गठन कर जांच एवं दवा वितरण के निर्देश टीमों को देते हुए स्वयं अधीक्षक डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव ने आट में जाकर निरीक्षण किया।
   उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही जल्द  संक्रमण  पर काबू पाने के लिए टीमों को लगा दिया। कई स्वास्थ्य टीमें क्षेत्र में जाकर मरीजों को दवाइयां वितरण करना प्रारंभ कर दिया है।
    अधीक्षक डॉ० प्रखर श्रीवास्तव ने  समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि वह लोग प्रधानों से मिले और तालाबों में एंटी लारवा का छिड़काव कराए साथ में फॉगिंग भी कराए जिससे पनप रहे डेंगू के मच्छरो पर रोकथाम हो पाए। साथ में मरीजों को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया। वहीं इस सम्बन्ध में मिश्रिख उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी से मुलाकात कर संक्रमित क्षेत्रो के विषय में चर्चा की।
    बताते हैं कि मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व से संक्रमण तेजी से पनप रहा था जिस पर पूर्व अधीक्षक डॉक्टर आशीष सिंह द्वारा रोक थाम नहीं की जा रही थी जिससे नाराज भृष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था नए अधीक्षक के आते ही संक्रमण रोकने का भरपूर प्रयास किया जाने लगा है।

No comments:

Post a Comment