भूकंप का झटका दिल्ली एनसीआर सहित जौनपुर आजमगढ में भी महसूस किया गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भूकंप का झटका दिल्ली एनसीआर सहित जौनपुर आजमगढ में भी महसूस किया गया

#DRS NEWS 24Live
भूकंप का झटका दिल्ली एनसीआर सहित जौनपुर आजमगढ में भी महसूस किया गया
  


नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. भूकंप काफी तेज था. लोग घबराकर अपने अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल गए. हालांकि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनिट 54  सेकेंड पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है.
हालांकि भूकंप के झटके जौनपुर में भी महसूस किया गया ऐसा लोगों का कहना है
भूकंप ने दिया 5 सेकंड का झटका हिले खटिया से लेकर चारपाई तक लोग परेशान
आजमगढ़ जिले के फूलपुर देहात में लगे भूकंप के झटके सो कर चला रहे थे मोबाइल देख रहे थे टीवी  खटिया अचानक हिला 5 5 सेकंड। भूकंप के झटका लगने से लोग डरे कहा कि 11:40 पर भूत या प्रेत आए क्या घर छोड़ बाहर निकले सिर्फ 5 सेकंड का भूकंप का झटका लगा

No comments:

Post a Comment