एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने नदी के घाटों का किया निरीक्षण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने नदी के घाटों का किया निरीक्षण

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित: निजामाबाद लोक आस्था सूर्य उपासना का पर्व डाला छठ श्रद्धा भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तगढ़ रविवार को डूबते और सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ-साथ पूजा अर्चना की। और अपने परिजनों के खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। प्रत्येक घाटों को झालरों इत्यादि तरीके से सजाया गया। मानों जलाशयों पर चांद तारे उत्तर आये हों।
तहसील क्षेत्र  में रविवार की शाम को छठ पर्व के अवसर पर नदी घाटों पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शाम को उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस की व्यवस्था हर जगह पर कि गयी थी।सुरक्षा का जायजा लेने स्वयं उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन  फरिहा, बनगाव संजरपुर , निजामाबाद ,दत्तात्रेय, सरायमीर , आदि स्थानों पर पहुंच कर पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। और मौके पर मौजूद पुलिस बल को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान सीआरओ विनय गुप्ता भी मौजूद रहे।
अर्घ्य देने वाली महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों को घाट पर आने जाने में सुविधा हो और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए पुलिस की तरफ से पहले ही रूट डायवर्जन कर दिया गया था। सभी वाहनों को शहर के घाट के मार्ग पर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही एंटी रोमियो का विशेष दस्ता भी लगाया गया था। इसके अलावा नदी और सरोवरों पर भी पुलिस नदी में उतरने वालों की सुरक्षा को लेकर तैनात की गई थी। लोक आस्था का पर्व सकुशल संपन्न कराया गया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment