जल जीवन मिशन वाले ठिकेदार मजदूरी भी नहीं दे रहे और धमकियां भी दे रहे - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जल जीवन मिशन वाले ठिकेदार मजदूरी भी नहीं दे रहे और धमकियां भी दे रहे

#DRS NEWS 24Live
   

 
आजमगढ़ : रिपोर्ट सचिन यादव :जल जीवन मिशन वाले ठिकेदार मजदूरी भी नहीं दे रहे और धमकियां भी दे रहे हैं। बता दें की खबर आजमगढ़ जिले से है जहां एक छोटे ठेकेदार दीपचंद गौतम ने बताया कि बड़े ठेकेदार जितने भी हैं सभी लोग मजदूरों का मजदूरी देने से कतराते हैं और मांगने पर मारने पीटने की धमकियां देते हैं और जाति सूचक शब्दों से गालियां भी देते हैं जबकि हमारे साथ इतनी मजबूरी है कि हम किसी प्रकार से अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं और ठेकेदार लोग हमारे पैसों को देने से इनकार कर रहे हैं और मांगने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं पूछना है कि हर घर जल शुद्ध रूप में पहुंचे और जी टंकी का निर्माण किया जा रहा है उसे टंकी का निर्माण मजबूती से हो और उसमें एक नंबर के ईंट और मसाले का प्रयोग हो जबकि यह बड़े-बड़े ठेकेदार चोरी करते हुए लाल पेटी सीमा जैसे ईटों का प्रयोग और एक्सपायर सीमेंट का प्रयोग करके बाउंड्री वॉल और मकान का निर्माण करवा रहे हैं तो यह कितने दिनों तक चलेगा अतः हमारा प्रशासन से और मुख्यमंत्री जी से यही अपील है कि इस प्रकार के ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।


No comments:

Post a Comment