अब तक तीन के बाद दो और पुलिस कर्मियो पर गिरी गाज - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अब तक तीन के बाद दो और पुलिस कर्मियो पर गिरी गाज

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़।रिपोर्ट नीरज पण्डित:गंभीरपुर सोशल मीडिया पर अपराधी के साथ वायरल हो रही फोटो मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ फूलपुर को जांच सौंपी गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि सीओ फूलपुर की जांच में सत्यता पाए जाने के बाद आरोपित सब इंस्पेक्टर मदन चंद्र गुप्ता और कांस्टेबल शिवम सिंह को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।
बता दें कि गंभीरपुर पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें गंभीरपुर थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन चंद गुप्ता व कांस्टेबल शिवम सिंह एक अपराधी के साथ नजर आ रहे थे। वायरल फोटो में दीपावली के मौके पर गम्भीरपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अपने एक सिपाही के साथ क्षेत्र के एक आपराधिक छवि वाले व्यक्ति जिसके ऊपर कई मुकदमें व गैंगस्टर एक्ट का अभियोग दर्ज है उसके साथ फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूट रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा फूलपुर सीओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment