प्रवेश के लिए अवसर शासन ने जारी किया दूसरी काउंसलिंग का टाइमटेबल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रवेश के लिए अवसर शासन ने जारी किया दूसरी काउंसलिंग का टाइमटेबल

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:शम्म ए गौसिया आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सहेड़ी गाजीपुर के प्रबंधक निदेशक डॉ मोहम्मद आजम कादरी ने बताया कि अप आयुष यूजीसी काउंसलिंग 2023 के द्वितीय काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का टाइम टेबल शासन ने जारी कर दिया है। स्ट्रे वैकेंसी चक्र दो ऑनलाइन काउंसलिंग के टाइम टेबल के अनुसार 18 से 20 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख को अपलोड किया जाएगा। 18 से 21 नवंबर तक धरोहर  राशि जमा की जायेगी। 20 नवंबर को अभिलेखों का सत्यापन होगा। 21 नवंबर को पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट सूची का प्रकाशन होगा। 21 नवंबर को ही ऑनलाइन च्वाईस फिलिंग और 23 नवंबर को दोपहर 2 बजे सीट लॉक किया जायेगा। 23 नवंबर को ही शाम पांच बजे अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। 25 नवंबर को नोडल सेंटर पर अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन होगा। 28 नवंबर आवंटन पत्र अपलोड करने एवं आवंटित संस्था की अंतिम तिथि है डॉ आजम कादरी ने बताया कि भारत सरकार के पत्र 9 नवंबर 2023 के क्रम में नीट 2023 में संशोधित न्यूनतम अर्हता निम्न है। अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के छात्रों के लिए 45 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 35 प्रतिशत अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के दिव्यांग के लिए 40 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 35 प्रतिशत अंक निर्धारित है। उन्होंने कहा कि समय को देखते हुए निर्धारित समय में इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग कर ले। मोबाइल नंबर 9918900230 9918900214 7860262514 पर संपर्क कर सकते हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment