वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित किया छात्रा सम्मेलन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित किया छात्रा सम्मेलन

#DRS NEWS 24Live
  


    सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव की नगर इकाई के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के पूर्व संध्या पर कमला शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज झरेखापुर में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
   इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य आकाश अवस्थी व प्रधानाचार्य अनुपम पाण्डेय ,अरविन्द मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कर किया गया । छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आकाश अवस्थी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल नौ जुलाई 1949 से ही छात्रों के विकास व नेतृत्व प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती चली आ रही है । रानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती पर हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए कि देश के लिए कुछ करने के लिए कोई उम्र की पाबंदी नहीं होती।हम जिस क्षेत्र में हैं वहां पर हमें अपना योगदान जरूर देना चाहिए।आज हर एक क्षेत्र में छात्राएं बहनें नेतृत्व कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य पर अनुपम पाण्डेय ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
  इस अवसर पर तहसील सह संयोजक अंकुर सोनी,नगर सह मंत्री अभय सिंह चौहान,प्रियांशु मिश्रा शिव सिंह, अंकिता, पूनम,रोली,अर्चना पूजा अन्य कार्यकर्ता व शिक्षक गण मौजूद रहे ।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment