यातायात माह एसपी ने छात्र छात्राओं शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

यातायात माह एसपी ने छात्र छात्राओं शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के तहत एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सुरक्षित यातायात के लिए उन्हें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम में एसपी सिटी यातायात ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद एवं सीओ सिटी गौरव कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने से स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। यातायात प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने ट्रिपल राइडिंग ना करें निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया कहां की बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं और न ही चलने दे। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कर चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वहां न चलने दे। क्योंकि यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। इस मौके पर एसपी ओमवीर सिंह एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद एवं सीओ सिटी गौरव कुमार को अंग वस्त्र भेंट किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment