करंट की चपेट में आने से युवक कि मौत
आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज पण्डित:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरूपहा गांव में गुरुवार को सुबह ट्यूबवेल स्टार्ट करने गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक समीप के ही बाजार में चाऊमीन का ठेला लगाता था।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सरूपहा गांव निवासी सरोज कुमार 34 वर्ष पुत्र केदार राम गुरुवार को प्रातः पौने आठ बजे के करीब निजी ट्यूबवेल पर खेत में पानी चलाने के लिए गया हुआ था। ट्यूबवेल स्टार्ट करते समय वह करंट की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी मीना ने देवगांव कोतवाली में तहरीर दिया। इससे पूर्व मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में पूरी तरह से कोहराम मच गया था तथा पत्नी मीना देवी के साथ मृतक के दोनों बच्चों सुहाना (11 वर्ष) और कार्तिक (8 वर्ष) का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे देवगांव थाने के एसआई मुरारी मिश्र, कांस्टेबल शिवम तिवारी, कांस्टेबल संदीप यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment