बंद होगी दरगाह रेलवे क्राॅसिंग, एक दर्जन मोहल्ले होंगे प्रभावित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बंद होगी दरगाह रेलवे क्राॅसिंग, एक दर्जन मोहल्ले होंगे प्रभावित

#DRS NEWS 24Live
बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम:रेल मंत्रालय ने शहर के दरगाह रेलवे क्राॅसिंग को बंद करने का निर्णय लिया है। इससे शहर के व्यापारियों व स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। शहर वासियों का कहना है कि क्रॉसिंग बंद होने से शहर के एक दर्जन मोहल्ले के लोगों के आवागमन की दिक्कत बढ़ेगी।लोगों ने डीएम से इस मामले में संज्ञान लेकर उनका साथ देने की मांग की है।
शहर वासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए दरगाह इलाके में वर्ष 2014 में रेलवे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। ओवर ब्रिज निर्माण में 1938 लाख रुपए सेतु निगम व 413 लाख रुपए रेलवे विभाग की ओर से खर्च किए गए थे। रेलवे की ओर से खर्च किए गए धन को राज्य सरकार की ओर से वापस करना था। लेकिन नौ साल बीतने के बाद भी धनराशि वापस न किए जाने से रेलवे विभाग ने क्राॅसिंग बंद करने का निर्णय लिया है।
क्राॅसिंग बंद न हो इसके लिए व्यापारियों व शहर वासियों ने उच्चाधिकारियों से कई बार अनुरोध किया। धरना प्रदर्शन के साथ ही शहर में जुलूस निकाला। संसद से लेकर लोगों ने कोर्ट की भी शरण ली, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर का कहना है कि क्राॅसिंग बंद होने की जानकारी है। किसी को समस्या न हो इसके लिए उचित उपाय किए जा रहे हैं।
क्राॅसिंग बंद होने से यह मोहल्ले होंगे प्रभावित
दरगाह रेलवे क्रासिंग के बंद होने से शहर का मंसूरगंज, नूरुद्दीनचक, गुलामअलीपुरा, छावनी, पलरी बाग, बख्शीपुरा, हमजापुर समेत एक दर्जन मोहल्लों का आवागमन प्रभावित होगा। फल व सब्जी मंडी आने-जाने वाले व्यापारी प्रतिदिन इसी रेलवे क्राॅसिंग होकर निकलते हैं।
क्राॅसिंग बंद होने से सब्जी, फल ठेले खोमचे वालों के साथ ही अन्य व्यापारियों का बड़ा नुकसान होगा। व्यापार पर संकट खड़ा हो जाएगा। ठेला खोमचा वालों को ओवर ब्रिज पार करना बड़ी चुनौती होगी। इस क्षेत्र में स्टील, सीमेंट, धान आदि की प्रमुख फैक्ट्री हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment