वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया दीपावली
आजमगढ़:रिर्पोट नीरज पण्डित:निजामाबाद तहसील क्षेत्र में बाघौरा इनामपुर में वृद्धा आश्रम पर दीपावली महापर्व के पावन अवसर पर निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चितानंद यादव एवं फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान व डा0 इमरान द्वारा वृद्धा आश्रम में जाकर वहाँ निवास करने वाले वृद्धजनों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली पर्व को हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया।
आजमगढ़:रिर्पोट नीरज पण्डित:निजामाबाद तहसील क्षेत्र में बाघौरा इनामपुर में वृद्धा आश्रम पर दीपावली महापर्व के पावन अवसर पर निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चितानंद यादव एवं फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान व डा0 इमरान द्वारा वृद्धा आश्रम में जाकर वहाँ निवास करने वाले वृद्धजनों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली पर्व को हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया।
थाना प्रभारी द्वारा वहाँ निवास करने वाले समस्त जनों से बात-चीत कर दीपावली की शुभकामना देते हुए सभी को फल, मिठाई आदि वितरित किया गया। थाना प्रभारी प्रधान डा0 की इस सहृदयता से सभी काफी प्रसन्न एवं दीपावली के त्यौहार पर उत्साहित दिखे एवं बुजुर्गों द्वारा ढेरों आशीर्वाद दिया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment