आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई की है जिसमें एक पीड़ित परिवार ने नर्स पद्मावती पर समय से बच्चों की देखभाल न करने पर बच्चों की मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनका यही रवैया रहता है और यह सभी मरीजों के साथ ऐसे ही दुर्व्यवहार करती हैं और अंततः मरीज की जान भी चली जाती है इस खबर में आपको एक पीड़ित महिला जो की शाह मर्दानपुर ग्राम सभा की है जिसके नवजात शिशु की पिछले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में पद्मावती नर्स की लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई जब परिवार के सदस्यों ने पद्मावती से पूछा कि आप आपकी वजह से हमारे नवजात शिशु की जान चली गई तो पद्मावती ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि क्या मैं शिशु की देखभाल करूंगी तो मेरा छठ पूजा का व्रत बेकार हो जाएगा अतः छठ पूजा का व्रत पूर्ण करने के लिए वह बच्चों की देखभाल नहीं कर पाई जिसके कारण अंतत नवजात शिशु की मृत्यु हो गई परिवार के लोगों का आरोप और सीएमओ साहब से यही अपील है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पद्मावती नर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई करें
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment