बाइक सवार को बचाने में पलटी रोडवेज बस एक घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बाइक सवार को बचाने में पलटी रोडवेज बस एक घायल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनुआडीह गांव में प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर गुरुवार की भोर बाइक सवार को बचाने में एक रोडवेज की बस सड़क से उतर गड्ढे में पलट गई। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। एक ब्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई। जिसे उपचार हेतु शाहगंज के पुरुष चिकित्सालय भेज दिया गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी सवारों को बाहर निकाला।
शाहगंज डिपो की यूपी 61 बीटी 3086 नंबर की बस प्रयागराज से सवारी लेकर शाहगंज जा रही थी। उस समय बस में दो दर्जन यात्री सवार थे। उक्त स्थल पर सामने चल रहा बाइक सवार अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने गाड़ी बायें मोड़ दिया। बस असंतुलित हो कर सड़क के बगल पलट गई। बस पर सवार 48 वर्षीय बाबू जो कलकत्ता शहर का निवासी व शाहगंज में रहकर फेरी कर कबाड़ खरीदने का काम करता है। उसके दायें हाथ में गंभीर चोटें लगी। अन्य यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आईं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment