गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:रायफल क्लब परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्कृष्ट उत्पादों की बिक्री हेतु दो दिवसीय दीपावली मेले का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पाद यथा वाल हैंगिंग धूपबत्ती अगरबत्ती डिटर्जेंट मशाला गोबर का दिया सेनेटरी पैड आवला वर्फी वर्मी कम्पोस्ट चायपत्ती मैट रुई बत्ती मोमबत्ती श्रृंगार सामग्री तोरण मूर्ति दिया टेडी वियर एवं स्लीपर आदि ब्रिक्री के लिए उपलब्ध है। मेले में जनपद के सभी विकास खण्डों के कुल 37 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाया गया है। जिसका जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भम्रण कर लगाये गये उत्पादो का अवलोकन तथा साथ ही स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उपायुक्तस्वतः रोजगार उपायुक्त श्रम रोजगार समस्त सहायक विकास अधिकारी आई एस बी जिला मिशन प्रबंधक एवं ब्लाक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment