कतर्नियाघाट में महिला गाइड कराएंगी पर्यटकों को सैर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कतर्नियाघाट में महिला गाइड कराएंगी पर्यटकों को सैर

#DRS NEWS 24Live
बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में इस बार आने वाले पर्यटकों को महिला गाइडों की भी सुविधा मिल सकेगी। बच्चों व महिलाओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए यह काम शुरू किया गया है। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को जंगल की सैर करने में काफी आसानी हो सकेगी।कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार आने वाली महिलाएं भ्रमण के दौरान जंगल की खूबियों से रूबरू होने के लिए महिला गाइड की सेवाएं ले सकेंगी। दुधवा टाइगर रिजर्व में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। इसी तरह कतर्नियाघाट में सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए पांच महिला गाइड तैनात की गई हैं। कतर्नियाघाट में इस बार पर्यटकों के लिए किराया सस्ता करने से आसपास व दूरदराज के लोगों को राहत मिलेगी। इसी के साथ कई बदलाव भी हुए हैं।
जंगल सफारी के लिए वन निगम की ओर से पहले तीन टाटा जिनान गाड़ियां थीं, इस बार इनकी संख्या छह हो गई। इसके अतिरिक्त ईडीसी की प्राइवेट गाड़ियों की संख्या 11 है। जंगल सफारी के साथ पर्यटक इस बार शुरुआत से ही बोट सफारी का भी आनंद ले सकेंगे।
प्रति वर्ष क्लोजर के चलते गेरुआ नदी सूखी रहती थी, लेकिन इस बार क्लोजर एक हफ्ते पहले ही खत्म हो चुका है। अब नदी में लबालब पानी है, जिससे डाल्फिन की उछलकूद के साथ ही कतर्नियाघाट की सुंदरता खिल उठी है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
अभी पर्यटन सत्र की शुरूआत हुए दो दिन ही हुए है जिसके चलते यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम है। अभी तक पांच परिवार यहां पहुंचे है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment