भारती वंचित समाज जनअधिकार पार्टी का गांव में चौपाल का आयोजित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भारती वंचित समाज जनअधिकार पार्टी का गांव में चौपाल का आयोजित

#DRS NEWS 24Live
फ़तेहपुर :रिपोर्ट सुरजीत कुशवाहा:भिंड के विधानसभा 11लहlर के ग्राम सभा आलमपुर में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी की पार्टी जन अधिकार पार्टी एवं भारतीय वंचित समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा जिनका चुनाव  चिन्ह गैस का चूल्हा है के लिए चौपाल में रामकरण कश्यप ने संबोधित संबोधित करते हुए कहा की पिछड़ों को दलितों को और अल्पसंख्यकों को आजादी के बाद न्याय नहीं मिल पाया इसके लिए जन अधिकार पार्टी और भारतीय वंचित समाज पार्टी ने मिलकर संयुक्त प्रत्याशी के रूप में धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा को चुनाव लड़ाया है धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा आपका  अपना बेटा और भाई है इन्हें गैस चूल्हे के सामने वाली बटन दबाकर भारी बहुमत से विजई बनाएं क्योंकि वोट से ही सब कुछ मिलेगा धन धरती और सम्मान नौकरी रोजगार न्याय अधिकार सभी मिलेगा रैकवार समाज ने सामूहिक रूप से रामकरण कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहनकर स्वागत किया और भारी मतों से जीतने का वादा किया  धर्मेंद्र सिंह कुशवाह विधायक बनेगा  के नारे लगाए जय हिंद जय भारत जय मुनिराज जय रैकवार समाज रामकरण कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय वंचित समाज पार्टी
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment