प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव: बारा तहसील के जसरा फाटक पर इस समय फर्जी किन्नर के भेष में रुकने वाले वाहनों से की जाती है बड़ी धन वसूली अगर किसी वाहन स्वामी के द्वारा पैसा ना दिया जाता है तो अवैध किन्नर के भेष में वसूली कर रहे लोगों के द्वारा उनको अप शब्द मां बहन की गाली देकर की जबरिया धन उगाही की जाती है क्षेत्रीय होने के कारण दबंगई पर हो जाते हैं उतारू हद तो तब हो जाती है जसरा फाटक से महज 3 किलोमीटर पर घूरपुर थाना व डेढ़ किलोमीटर पर गौहनिया चौकी स्थापित है किंतु सोचने वाली यह बात है कि आज तक इन अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ घूरपुर पुलिस क्यों है मेहरबान या फर्जी किन्नर के भेज में वसूली करने वाले का थाना घूरपुर का संरक्षण प्राप्त है जिससे निर्भीक होकर आए दिन झंझट लड़ाई झगड़ा पर उतारू रहते हैं फर्जी किन्नरो को आज तक पुलिस नहीं वसूली रुकवा पा रही है जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है जसरा फाटक से सैकड़ो कर्मचारियों का लगा रहता है आना-जाना फिर भी घूरपुर पुलिस इन ऐसे लोगों के खिलाफ क्यों नहीं कर रही कार्यवाही रास्ते पर चलने वाले लोग फर्जी किन्नरो से है परेशान लोगों का कहना है कि पुलिस कार्यवाही करती है कि पूर्व की तरह किन्नरो को रहता है संरक्षण वाह रे योगी की पुलिस !
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment