आजमगढ़ :रिर्पोट नीरज पण्डित:सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजरपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर देर रात्रि एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। शव दोनों पटरी के मध्य था। देर रात पटरी के पास से घर की तरफ जा रहे लोगों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। सरायमीर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की शिनाख्त करन पुत्र प्रेमकिशन उम्र 17वर्ष ग्राम कमरावां थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ के रूप में हुई ।मृतक कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।घटनास्थल के पास मृतक की रिश्तेदारी राम बदन पुत्र गंगादीन निवासी ग्राम चकमिया थाना सरायमीर के है ।
मृतक नीले कलर का जींस का पैन्ट व आसमानी कलर का शर्ट पहने हुए था। आस पड़ोस के गांव के लोगों के माध्यम से पुलिस को सुचित किया गया। तत्काल मौके पर पहोची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment