भ्रष्टाचार में डूबीं तहसील कैसे मिलेगा जनता को न्याय रक्षक बन बैठे भक्षक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भ्रष्टाचार में डूबीं तहसील कैसे मिलेगा जनता को न्याय रक्षक बन बैठे भक्षक

#DRS NEWS 24Live
भ्रष्टाचार में डूबीं तहसील कैसे मिलेगा जनता को न्याय रक्षक बन बैठे भक्षक
  


आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के ग्राम अमरेथू के रहने वाले त्रिभुवन प्रसाद ने नायब तहसीलदार एवं लेखपाल के ऊपर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल महोदय ने विपक्षी पार्टी से पैसा लेकर गलत तरीके से मेरी भूमि की पैमाइश की है और मुझसे भी पैसे की मांग कर रहे थे । 30 -10- 2023 ई.को मैंने उपजिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र भी दिया था। लेकिन उसका कोई असर नहीं है। पीड़ित अपने आपको भाजपा का कार्यकर्ता बता रहा।त्रिभुवन प्रसाद का बयान कैसे अधिकारियों के ऊपर आरोप लगा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment