प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:बारा तहसील व थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिस्टम के आगे सड़क परिवहन बिल्कुल फेल दिख रहा है जहां देखने को मिलता हैं कई चक्कों वाली ट्रके राखड़ ओवर लोड कर सड़कों पर दौड़ती नजर आती है सूत्र बताता है कि इनको चलने और चलाने के लिए छोटी मोटी रकमों का सिस्टम फॉलो किया जाता है तभी ये डंफर ट्रके ओवरलोड राखड़ लादकर उन गरीब बस्तियों में बड़ी बड़ी खदानों में ले जाकर पाटते हैं जो यह ओवरलोड हाइवे पर चलती हैं महीने दो महीने हफ्तों में किसी न किसी की जान लेने में तनिक भी ये देर नहीं करती क्योंकि यह जो राखड़ लादकर लाती है वह गीला होता है गीला होने के कारण उसके पानी का रिसाव से राखड़ के लोंदे बनकर सड़कों पर गिर जाती है जिसकी वजह से आए दिन हादसा होता रहता हैं और किसी न किसी की जान चली जाती हैं और इनका एक ऐसा भी सिस्टम होता है कि बीच सड़क पर एक दूसरे को लाइनअप कर साथ चलते देखा जाता है इस बीच अचानक अगर कोई भी इनके पीछे या बगल आ गया तो राखड़ के पानी के रिसाव और राखड़ के गिरने से सड़क हादसे कोई न कोई व्यक्ति शिकार हो जाता है यह तो जानकारी की बात है कि आखिर यह कैसे किस बेस पर ओवरलोड कर राखड़ लेकर सड़कों पर दौड़ती हैं जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है और बड़ी-बड़ी नालों व खदानों को पाटते हैं। अगर यह ऐसी स्थिति में दौड़ रही है तो कुछ ना कुछ जरूर बात है जिसकी वजह से इनको छूट सड़कों पर ओवरलोड लाद कर दौड़ाई जा रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment