प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:स्वास्थ्य विभाग के घूरपुर प्रथम उपकेंद्र( हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) पर कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया।उप केंद्र पर कालिख पुतवा दी गई प्रथम दृष्टता दूसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन अधीक्षक व अब एसीएमओ प्रयागराज डॉ तरुण पाठक की संलिप्ता पाई गई।तत्कालीन सीएचओ ने इस मामले में तत्कालीन अधीक्षक का नाम लिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ के के वर्मा ने जांच शुरू कर दी उन्होंने मौके पर जाकर हकीकत देखी तो वहां उपकेंद्र पर कालिख पुती मिली।अपर निदेशक ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ आशु पांडे से जवाब मांगा है। इसमें सबसे बड़ी बात निकाल कर आई की अपर निदेशक ने जाँच मे तत्कालीन एसीएमओ डॉ तरुण पाठक की संलिप्त पाई।वहीं सीएमओ प्रयागराज से पूछने पर इस मामले में अराजक तत्वों का हवाला दिया और कहा की मामले जाँच कर रिपोर्ट सौपी जाएगी। जबकि इसी मामले में विभागीय सीएचओ ने लिखित शिकायत देकर डॉ तरुण पाठक के खिलाफ स्थानीय थाने घूरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जबकि मामले में ग्रामीणों ने डॉ तरुण पाठक व स्थानिक भूमिया की मिलीभगत होने के कारण कालिख पुतवाने की बात कही।वही कुछ ग्रामीणो ने कहा कि भू माफिया की मिली भगत से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को डॉ तरुण पाठक द्वारा कब्जा कराया जा रहा था।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment