सत्रह करोड़ से चमकेंगी जंगल की सड़कें - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सत्रह करोड़ से चमकेंगी जंगल की सड़कें

#DRS NEWS 24Live
बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार क्षेत्र के गांवों को अब जल्द ही पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा।यहां के लिए करीब दस किलोमीटर सड़क बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके लिए पर्यावरण व वन विभाग की मंजूरी भी मांगी गई है। करीब इस किलोमीटर के दायरे में बनने वाली इन सड़कों पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनके बनने से करीब एक लाख की आबादी को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण होना है। वन क्षेत्र से गुजरने वाली इन सड़कों में दौलतपुर, मटिहा गायघाट मार्ग, मिहींपुरवा-कतर्नियाघाट मार्ग से बेलहा से लालबोझा तक सड़क बननी है। वन क्षेत्र से निकलने के चलते इन पक्की सड़कों के निर्माण के लिए पर्यावरण व वन विभाग की मंजूरी मिलना भी जरूरी है। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रयास से यह काम होने जा रहा है। इसी के तहत इसका प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए संंबंधित विभागों को भेजा गया है। इन सड़कों को बनने में 17 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है। इन सड़कों पर खर्च होंगे साढ़े पांच करोड़
बलहा ब्लॉक क्षेत्र में भी सड़कों के निर्माण कार्य पर साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च होना है। यहां पर मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय से तमोलिनपुरवा मार्ग, गायघाट से दरोगापुरवा मार्ग, उर्रा से खेलावनपुरवा मार्ग, पकड़िया मार्ग, टांडा संपर्क मार्ग, बडखड़िया आदि मार्ग शामिल है। यहां से भाजपा विधायक सरोज सोनकर ने इन सड़कों को बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिस पर यहां 25 सड़कों की मरम्मत व 10 नई सड़कें बनने की स्वीकृत शासन स्तर से मिली है।
ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में जंगल से सटे इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़कों का निर्माण होना है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इनके निर्माण पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे यहां रहने वाले लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment