प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:यमुनापार इसमें न्यूजक्लिक समाचार चैनल के जर्नलिस्टों पर किसान आंदोलन को विदेशी फंडिंग से चलाने का आरोप लगाकर बदनाम करने की नीयत से किये एफआईआर को वापस लेने, यूएपीए कानून रद्द करने एवं आन्दोलन में किये वादे को लागू करने, सभी फसलों को C2+50 दाम की गारन्टी करने, बटाईदारी लगान पर खेती के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कर धान का समर्थन मूल्य देने किसानों की सुविधानुसार क्रय केन्द्र स्थापित कर पारदर्शी तरीके से छोटे एवं मझोले किसानों की कम मात्रा की भी खरीद की व्यवस्था करने छुट्टा पशुओं से खेती की रक्षा करने बिजली सहित किसानों की पूर्ण कर्जमुक्ति करने की मांगें उठाई गईं।
धरने में एआईकेएमएस जिला महासचिव राज कुमार पथिक अवधराज सिंह जमुना पार प्रभारी बीकेयू टिकैट पूर्व प्रधान लालाराम कुशवाहा राजेश पहाड़ी श्याम बहादुर सिंह पटेल राम आसरे शिवदयाल पटेल जिला अध्यक्ष एआईकेएमएस रमकैलाश कुशवाहा ने सभा का संचालन किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment