परियोजना निदेशक राजेश की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा की मनाई गई जयंती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

परियोजना निदेशक राजेश की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा की मनाई गई जयंती

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:विकास भवन सभागार गाजीपुर में परियोजना निदेशक राजेश यादव के अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व्यक्तित्व एवं उनके वीरतापूर्ण कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।  
परियोजना निदेशक राजेश यादव ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि महान सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती को ’जनजातीय गौरव दिवस ’ के रूप में मनाया गया। बिरसा मुंडा आजीवन जल जंगल जमीन के साथ साथ सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा की। वे अपने साथियों के साथ अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी। उनकी शहादत के ही परिणाम स्वरूप देश के बिभिन्न  हिस्सों में रह रहे आदिवासी समुदाय ने अंग्रेज़ी हूकूमत को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के बिरूद्ध  जनजाति समाज का अपना ब्याप्त एवं विशाल योगदान रहा है।  उन्होंने आदिवासी समुदाय के संघर्ष को नई पहचान दिलाई। इस अवसर पर जिला विका अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी जिला पर्यटन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment