जलसा पैगाम ए इंसानियत का हुआ आयोजन, मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जलसा पैगाम ए इंसानियत का हुआ आयोजन, मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआ

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मोतीपुर गांव में 09 नवम्बर 2023 दिन बृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात एक जलसा पैगाम ए इंसानियत का आयोजन हुआ। इसमें तकरीबन एक दर्जन उलेमाओं व काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जलसा पैगाम ए इंसानियत में उलेमाओं के बयान को सुन कर सवाब ए दारैन हासिल किया। देर रात्रि दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ।
    गौरतलब हो सेलूमऊ ग्राम पंचायत के मोतीपुर गांव में बीती रात पैगाम ए इंसानियत नामक शीर्षक से एक जलसे का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की और आये हुए उलेमाओं की तकरीरों को सुना जिसमे तकरीबन एक दर्जन उलेमाओं ने जलसे को खिताब किया। जिसमें कासगंज से आये मौलाना मो० इनआम साहब ने जलसे में आये सैकड़ों लोगों को खिताब करते हुए लड़के और लड़की की पैदाइश से लेकर युवा अवस्था व मृत्यु तक विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि लड़के की पैदाइश के सात दिनों के अन्दर हक़ीक़ा (मुंडन) करवा देना चाहिए जो हमारे नबी की सुन्नत है वही लड़के की शादी होने पर दावत करना सुन्नत है और लड़की की शादी में सहयोग करने की बात कही और लड़की के घर पर खाना खाने को मना फरमाते हुए कहा कि शादी में सौदे बाज़ी नही होनी चाहिए, यानी कि लड़की वालों से दहेज लेना हमारे नबी स०अ०ने मना फरमाया है।
   वही आपस मे मिलजुल कर रहने की ताकीद करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी का भी हम पर हक़ है हम और आप अगर एक दूसरे का ख्याल रखने वाले और लोगों की खिदमत करने वाले बन गए तो यकीन मानिए हमारे नबी साहब की सुन्नत पर आपने अमल कर लिया। वहीं झूठ बोलने व चुगली करने वालों को गुनाहगार होना बताया।
   दुआ के साथ जलसे के हुये समापन पर देश में अमन, शान्ति व उन्नति की दुआ मांगी गई। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment