अंबेडकर के बाद डीह बाबा की प्रातिमा अराजक तत्वों ने तोड़ा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अंबेडकर के बाद डीह बाबा की प्रातिमा अराजक तत्वों ने तोड़ा

#DRS NEWS 24Live
अंबेडकर के बाद डीह बाबा की प्रातिमा अराजक तत्वों ने तोड़ा
आजमगढ़।रिपोर्ट नीरज पण्डित:गंभीरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिमा तोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है लगभग एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना मूर्ति तोड़ने की है 30/31 की रात्रि को ग्राम पंचायत हुसेपुर में अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। जिसको बाद में थाना अध्यक्ष गंभीरपुर द्वारा नई प्रतिमा लगवाई गई।इसी क्रम में शुक्रवार की रात्रि में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाऊ में गांव से पश्चिम तरफ पोखरे के पास अराजक तत्वों द्वारा डीह बाबा की प्रतिमा व डीवहारीन माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शनिवार की सुबह गांव वालों ने टूटी प्रतिमा देखी तो आक्रोषित हों उठे। जिसकी सूचना थाना गंभीरपुर को लगी थाना गंभीरपुर प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कराया और टूटी हुई प्रतिमा का मरम्मत कार्य करवाना शुरू कर दिए। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत छाऊँ में प्रतिमा टूटने के सूचना मिली है मूर्ति का रिपेयर किया जा रहा है अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सारतवी शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment