अपात्र मिले तो निरस्त होगा राशन कार्ड - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अपात्र मिले तो निरस्त होगा राशन कार्ड

#DRS NEWS 24Live
बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:जिले में राशनकार्ड धारकों का अब सत्यापन होगा। शासन ने इसकी कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई को लेकर इसकी जिम्मेदारी डीएम को सौंपी है। डीएम के निर्देश के बाद जिले का पूर्ति महकमा शीघ्र ही राशनकार्डो के सत्यापन का कार्य शुरू करेगा।जिले में है 567092 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड व अन्तोदय कार्ड धारक 127029 है। अब इनमें जो लोग पात्र नहीं होंगे उनके कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई होगी।
शासन ने एक बार पुन: अपात्र राशनकार्डो का सत्यापन कराने का फरमान जारी किया है। शासन ने यह निर्णय पात्र राशनकार्ड के उपभोक्ताओं राशन की व्यवस्था शासन की मंशानुसार मिल सके इसके लिए लिया है। शासन द्वारा कार्ययोजना बनाकर इसकी जिम्मेदारी डीएम को सौंपी है। शासन के निर्देश के बाद अब डीएम ने जिले में जारी किए गए सभी राशनकार्डो में पात्र उपभोक्ताओं का चिन्हीकरण करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
इसके लिए डीएम ने पत्र जारी कर शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए पूर्ति महकमे को टीम गठित कर जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि जिले में पात्र गृहस्थियों व अंत्योदय कार्डधरकों का लक्ष्य पूरा हो चुका है जबकि अन्य पात्र उपभोक्ता राशनकार्ड बनवाने के लिए प्रयासरत है। डीएम ने बताया कि शासन के मानकों को दरकिनार कई लोग तथ्यों को छिपाकर राशनकार्ड बनवा लिया है और सरकार की खाद्यान्न योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जबकि पात्र उपभोक्ता खाद्यान्न पाने से वंचित हैं। पात्र उपभोक्ताओं को शासन की मंशानुसार खाद्यान्न प्राप्त हो, इसके लिए अभियान चलाकर अपात्रों का चिह्नीकरण कराने का कार्य नवंबर से शुरू कराया जा रहा है।
यह होते हैं अपात्र श्रेणी के कार्ड धारक
जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि ऐसे परिवार जिनके पास चौपहिया वाहन, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, एसी व पांच केवी या उससे अधिक की क्षमता का जनरेटर है वे अपात्र माने जाते हैं। इसके अलावा जिस किसी के भी परिवार के सदस्य के पास पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि व तीन लाख सालाना से अधिक आय और जिनके पास शस्त्र लाइसेंस है वो भी योजना के अपात्रों की श्रेणी में आते हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment