बूढेनाथ महादेवा घाट एवं रंगमहल घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बूढेनाथ महादेवा घाट एवं रंगमहल घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

#DRS NEWS 24Live
बूढेनाथ महादेवा घाट एवं रंगमहल घाट  का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सैदपुर अन्तर्गत बूढेनाथ महादेवा घाट एवं रंगमहल घाट सैदपुर का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को घाटो पर साफ सफाई बैरिकेटिग व्यवस्था विद्युत व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो की व्यवस्था सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया साथ ही घाटो पर लगाये गये नाविको एवं गोताखोरो का पहचान पत्र जारी करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सभी घाटो पर अस्थायी कपड़ा चेन्जिग रूम तथा घाटो पर जाने वाली सड़को को गढ्ढा मुक्त करने तथा सभी घाटो पर साफ-सफाई का निर्देश दिया।  उन्होने निर्देश दिया कि घाटो पर किसी प्रकार की दुकाने न लगाई जाये जिनसे भीड़ भाड़ होने की सम्भावना हो। उन्होने कहा कि ऐसे घाट जहां भीड भाड़ अधिक होती है ऐसे प्रत्येक प्रमुख घाटो पर कन्ट्रोल रूम खोया पाया केन्द्र बनाते हुए कर्मचारी तैनात करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियो से अपील की है कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से मनायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी सैदपुर क्षेत्राधिकारी सैदपुर एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक ने नाव द्वारा शहर के पवहारी बाबा आश्रम घाट पत्थर घाट छोटा महादेवा बड़ा महादेव घाट सिकन्दपुर घाटर साईबाबा मन्दिर घाट कलेक्ट्रर घाट, ददरी घाट एवं चीतनाथ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गाजीपुर के जनपदवासियों से अपील किया है कि जिस स्थान पर पत्थर घाट छोटा महादेवा बड़ा महादेव घाट प्रतिबन्धित किया गया है उस स्थान पर कदापि अपने डाला को न ले जाय गहरे पानी में न जाय गंगा के किनारे के घाटो पर अपना अपना छठ पूजा अर्चन धूम धाम से मनायी जाय। भीड़ भाड़ की संख्या कम से कम हो जिससे आप व आपका परिवार सुरक्षित रहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ई0ओ0 नगर पालिका गाजीपुर सी0ओ0सिटी तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment