पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए परिजनों ने पूरी कोतवाली का आभार व्यक्त किया
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी शाहगंज महोदय व प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी शाहगंज जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन में व मिशन शक्ति अभियान व आपरेशन दृष्टि के तहत चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आवेदक प्रवेश कुमार बिन्द पुत्र गंगा प्रसाद बिन्द निवासी कोहडा थाना शाहगंज प्रार्थना दिये कि मेरी तथा गांव की तीन लडकिया 1- ज्योति पुत्र हरिपाल बिन्द उम्र 20 वर्ष, 2- मोनी पुत्री हरिपाल बिन्द उम्र 18 वर्ष, 3- उर्वशी पुत्री प्रवेश बिन्द उम्र 21 वर्ष घर से नाराज होकर बिना बताये चली गयी है। थाना शाहगंज की पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आपरेशन दृष्टि के तहत सार्वजनिक स्थानो पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरो के फूटेज के विश्लेषण व सर्विलांस प्रभारी द्वारा तत्काल सम्बधिंत मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लेकर प्राप्त कराये गये लोकेशन के आधार पर तीनो बच्चियो का लोकेशन फरिदाबाद में मिला उसी लोकेशन के मदद से फरीदाबाद (दशहरा ग्राउण्ड) हरियाणा से तीनो बच्चियो को एस.आई. प्रभुनाथ यादव , म.का. रिंका मौर्या व का. पप्पू गौंड, व का. सुभम त्यागी की मदद से बरामद कर थाना स्थानीय पर 24 घण्टे के अंदर सकुशल लाया गया तथा उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक की गयी कार्यवाही व उपरोक्त बच्चियो की बरामदगी से उपरोक्त बच्चियो के परिजनो के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गयी तथा उनके द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी शाहगंज महोदय व प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी शाहगंज जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन में व मिशन शक्ति अभियान व आपरेशन दृष्टि के तहत चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आवेदक प्रवेश कुमार बिन्द पुत्र गंगा प्रसाद बिन्द निवासी कोहडा थाना शाहगंज प्रार्थना दिये कि मेरी तथा गांव की तीन लडकिया 1- ज्योति पुत्र हरिपाल बिन्द उम्र 20 वर्ष, 2- मोनी पुत्री हरिपाल बिन्द उम्र 18 वर्ष, 3- उर्वशी पुत्री प्रवेश बिन्द उम्र 21 वर्ष घर से नाराज होकर बिना बताये चली गयी है। थाना शाहगंज की पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आपरेशन दृष्टि के तहत सार्वजनिक स्थानो पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरो के फूटेज के विश्लेषण व सर्विलांस प्रभारी द्वारा तत्काल सम्बधिंत मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लेकर प्राप्त कराये गये लोकेशन के आधार पर तीनो बच्चियो का लोकेशन फरिदाबाद में मिला उसी लोकेशन के मदद से फरीदाबाद (दशहरा ग्राउण्ड) हरियाणा से तीनो बच्चियो को एस.आई. प्रभुनाथ यादव , म.का. रिंका मौर्या व का. पप्पू गौंड, व का. सुभम त्यागी की मदद से बरामद कर थाना स्थानीय पर 24 घण्टे के अंदर सकुशल लाया गया तथा उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक की गयी कार्यवाही व उपरोक्त बच्चियो की बरामदगी से उपरोक्त बच्चियो के परिजनो के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गयी तथा उनके द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।
बरामद बच्चियो का नाम व पता
1- ज्योति पुत्री हरिपाल बिन्द उम्र 20 वर्ष
2- मोनी पुत्री हरिपाल बिन्द उम्र 18 वर्ष
3- उर्वशी पुत्र प्रवेश बिन्द उम्र 21 वर्ष निवासीगण बडागांव थाना शाहगंज जौनपुर ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
1- ज्योति पुत्री हरिपाल बिन्द उम्र 20 वर्ष
2- मोनी पुत्री हरिपाल बिन्द उम्र 18 वर्ष
3- उर्वशी पुत्र प्रवेश बिन्द उम्र 21 वर्ष निवासीगण बडागांव थाना शाहगंज जौनपुर ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment