मंदिर की बाउंड्री गिराने में प्रधान के पति पर लग रहे आरोप! पुलिस के उदासीन रवैये से आहत पीड़ित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मंदिर की बाउंड्री गिराने में प्रधान के पति पर लग रहे आरोप! पुलिस के उदासीन रवैये से आहत पीड़ित

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर शाहगंज तहसील क्षेत्र के खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर खुटहन के ग्राम प्रधान शशि कला यादव के पति सुभाष यादव पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा गंभीर आरोप लगाया जा रहा है गांव के ही जयराम पुत्र फागू द्वारा  आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान के पति  रंजिश के चलते श्री राम जानकी ट्रस्ट की भूमि पर हुए सुंदरीकरण की बाउंड्री व छड़दीवाली को स्वयं व अपने अन्य साथियों द्वारा गिरवा कर पीड़ित का नाम लगाते हैं जबकि पीड़ित के कथनानुसार पीड़ित ने ही श्री राम जानकी भूमि के सुंदरीकरण के लिए मुख्यमंत्री से प्रार्थना पत्र के जरिए  (मनरेगा) से धनराशि की मांग करते हुए ट्रस्ट की भूमि के  सुंदरीकरण करवाने में अहम भूमिका निभाई है अब सवाल यह उठता है यदि जयराम के प्रयासों से ही  बाउंड्री व चारदीवारी का निर्माण सुंदरीकरण के अंतर्गत कराया गया जिसकी मांग जयराम द्वारा की गई और जो श्री राम जानकी ट्रस्ट का मुख्य ट्रस्टी भी है तो वह बाउंड्री को  क्यों तोड़ेगा । पीड़ित ने  जिस के संबंध में कई बार स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिया पर उसपर  स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से न लेते हुए उसके प्रति अपना उदासीन रवैया बनाए रखा  । पीड़ित ने आरोप लगाते हुए  कहा की पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और कहीं ना कहीं प्रधान के पति सुभाष यादव के रसूख व पैसे के चलते उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे जयराम काफी आहत है और मदद की गुहार लगाने उपजिलाधिकारी शाहगंज के कार्यालय पहुंचा जहां पर उपजिलाधिकारी से मुलाकात ना होने पर काफी मायूस होकर घर लौटने को मजबूर हुआ । 
रिर्पोट डीआरएस न्यूज नेटवर्क



No comments:

Post a Comment