ग्रामीणो को पंचायत भवनो पर ही खतौनी सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ग्रामीणो को पंचायत भवनो पर ही खतौनी सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं

#DRS NEWS 24Live

जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव:विधायक रमेश सिंह ने उपाध्यायपुर गांव में लाखो की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का बुधवार को वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया। गाँव में आयोजित चौपाल में लोगों की समस्याएं सुन उनके निराकरण के लिए जिम्मेदारो को निर्देशित किया। वहाँ से वापस लौटते समय बीआरसी कार्यालय पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षको ने आठ सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपा। चौपाल को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश भर के सभी गावों में पंचायत भवन बनाया जाना शासन की प्राथमिकता में है। यहां ग्रामीणो को खतौनी सहित अन्य कागजात उपलब्ध मिलेगा। इसके अलावा गांव के विकास से संबंधित अधिकारियों का प्रवास भी रहेगा। ताकि ग्रामीणो की समस्याओं को वे धरातली रूप से समझकर तय समय के भीतर उसका निस्तारण कर सके। इसके अलावा आधुनिक तकनीक से सुसज्जित पंचायत भवन से ही ग्रामीणो को तमाम सहूलियते दी जायेगी। जिससे उन्हें छोटे मोटे कामो के लिए ब्लाक तहसील  या जिले का चक्कर न लगाना पड़े।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के पायदान पर अंतिम छोर पर खड़े परिवारो तक बगैर किसी भेदभाव के बिजली सड़क पानी आवास आदि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में खुद का दायित्व बखूबी समझती है। जिसका परिणाम है कि आज गांव की तस्वीर तेजी से बदल रही है। इस मौके पर बीडीओ वीरभानु सिंह अजय सिन्ह अभिषेक सिंह उमेंद्र यादव राणा सिंह राजू सिंह अखिलेश चतुर्वेदी अरुण यादव आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ममता देवी पत्नी लालकेश ने आगंतुको का स्वागत किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment