इण्डेन गैस सर्विस की तरफ से कंपोजिट सेलेण्डर उपयोग के लिये कैम्प लगाकर किया जागरुक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

इण्डेन गैस सर्विस की तरफ से कंपोजिट सेलेण्डर उपयोग के लिये कैम्प लगाकर किया जागरुक

#DRS NEWS 24Live
 

गाजीपुर
: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:इण्डेन गैस सर्विस रजदेपुर गाजीपुर की तरफ से नवाब साहब का फाटक व रेलवे क्रॉसिंग टेढ़वा पवन पर्व मां दुर्गा पूजा नवमी के दिन पंडाल स्थित कंपोजिट सेलेण्डर का कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इण्डेन गैस सर्विस के मनेजर धर्मेन्द्र कुमार कंपोजिट सेलेण्डर की पूरी जानकारी देते हुए कहां की कंपोजिट सेलेण्डर काफी सुरक्षित है वह पारदर्शी भी है। पहले की सिलेंडर की अपेक्षा कंपोजिट सेलेण्डर सुरक्षित है। इसकी मुख्य क्वॉलिटी यह है कि कोई गैस चोरी नहीं कर सकता क्योंकि इसमें गैस दिखाई देगा। गैस तौलकर नहीं बल्कि देखकर भी ले सकते हैं। पहले के सेलेण्डर में जो किसी कारण लीकेज से  आग लग जाती थी और कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती थी। इस सेलेण्डर में लीकेज की कोई समस्या नहीं होगी। पहले के सेलेण्डर का जो वेट होता था उसके अपेक्षा इस सेलेण्डर में 50 प्रतिशत वेट कम होगा। और इस सेलेण्डर को घर की महिलाये भी नीचे से ऊपर कर सकती है या इधर से उधर कर सकती है। और इसकी क्वॉलिटी यह है कि जहां भी रखा रहेगा वहां दाग नहीं पड़ेगा पहले के सेलेण्डर जहां भी रखे जाते थे वहां दाग पड़ जाता था। उसके अपेक्षा यह सेलेण्डर सुरक्षित है। प्रो.सैय्यद इब्रातुल्लाह ने कंपोजिट सेलेण्डर का कैम्प लगवाकर लोगों को जागरूक किया। और कहां की जनपद गाजीपुर लहुरी काशी के नाम से जाना जाता है गंगा जमुनी संस्कृति पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग मिलजुलकर त्योहारों को मनाया करते हैं। और सब के सुख दुख में शामिल होते हैं। इण्डेन गैस सर्विस रजदेपुर गाजीपुर के प्रो. सैय्यद इब्रातुल्लाह ने पावन पर्व नवरात्रि दशहरे की समस्त जनपद वासियों को बधाई और शुभकामना दिया और कहा कंपोजिट सेलेण्डर काफी सुरक्षीत है व पारदर्शी भी है पहले की सेलेण्डर की अपेक्षा कंपोजिट सेलेण्डर सुरक्षित है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment