जिलाधिकारी की उपस्थिति में इंटर कॉलेज लारपुर में मनाया गया पटेल जयंती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिलाधिकारी की उपस्थिति में इंटर कॉलेज लारपुर में मनाया गया पटेल जयंती

#DRS NEWS 24Live
  


अंबेडकरनगर। रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क:लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर अकबरपुर अंबेडकर नगर में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पॉल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कॉलेज की हाई स्कूल टॉपर छात्रा अंजली वर्मा तथा इंटर की टॉपर छात्रा अंजलि भार्गव को कैलाश हरि पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की  जयंती मनाई जा रही है। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ( नेशनल यूनिटी डे ) के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई के जीवन पर आधारित एवं अन्य देशभक्तों पर आधारित रोचक एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मौके पर संरक्षक कमला प्रसाद वर्मा, प्रबंधक नंदलाल चौधरी, प्रधानाचार्य संदीप कुमार वर्मा ,अध्यापक,अन्य लोग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment