अम्बेडकरनगर।रिपोर्ट मोहम्मद अतीक :जहांगीरगंज थाना इलाके के कटघर बाजार के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस ने तीनों घायलों को आनन-फानन में जंहागीरगंज सीएचसी ले गई। जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जबकि तीसरे घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, जंहागीरगंज थाना इलाके के कटघर बाजार में देर रात दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिस बाइक सवार तीन लोग गिर गए। बाइक भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली दोनों के ऊपर चढ़ गई। जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी जंहागीरगंज ले गयी। जिसमें से दो लोगो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी ने बताया घटना में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है
डीआरएस news नेटवर्क
No comments:
Post a Comment