निरीक्षण के दौरान भारी पुलिस बल देख माफिया खिसकें कम खरीद पाए जाने पर एसडीएम का पारा हाई - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

निरीक्षण के दौरान भारी पुलिस बल देख माफिया खिसकें कम खरीद पाए जाने पर एसडीएम का पारा हाई

#DRS NEWS 24Live
धान खरीद में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ होग एफआईआर : एसडीएम सदर
शाहजहांपुर।रिपोर्ट राम आसरे वर्मा:एसडीएम सदर ने मंडी समिति रौजा में किसानों का धान खरीदने के लिए लगाए गए धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरएफसी के केंद्र प्रभारी व मंडी सचिव के अलावा एसएचओ रौजा भारी पुलिस बल के साथ  के साथ मौजूद रहे। धान क्रय केंद्रों पर सन्नाटा देख एसडीएम सदर का पारा  हाई हो गया। लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद पाए जाने पर धान क्रय केंद्र प्रभारियों की जमकर फटकार लगाई तथा लक्ष्य के अनुसार खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। बता दें कि सोमवार की दोपहर एसडीएम सदर सतीश चंद लाव लश्कर के साथ मंडी समिति रौजा पहुंचे तथा मंडी कार्यालय पहुंच गए इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर सतीश चंद्र ने मंडी समिति रौजा में लगाए गए 19 धान क्रय केंद्रों के संबंध में गहनता से जानकारी की। कुछ समय बाद एसडीएम सदर सतीश चंद्र मंडी सचिव प्रवीण कुमार अवस्थी प्रभारी निरीक्षक रौजा कुंवर बहादुर सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक क्राइम भारी पुलिस बल के साथ आरक्षी के धान क्रय केंद्र पर पहुंच गए जहां मौजूद धान क्रय केंद्र प्रभारी मोहम्मद आमिर मेराज व तिरूपरेश तिवारी से धान की खरीद के संबंध में जानकारी की तथा स्टॉक रजिस्टर समेत अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके पश्चात एसडीएम का काफिला बारी बारी एफसीआई आरएफसी पांच व छह पर पहुंच गये। यहां मौजूद धान क्रय केंद्र प्रभारी सरवन वर्मा से जानकारी की इस दौरान वहां मौजूद किसान से भी चल रहे धान के संबंध में गहनता से पूछताछ की तथा अभिलेखों को भी चेक किया जहां सब कुछ संतोषजनक पाया गया। इसके अलावा एसडीएम का काफिला पीसीएफ द्वारा लगाए गए धान क्रय केंद्रों शाहजहांपुर संघ प्रथम व द्वितीय बरीखास ढका ऊधरनपुर के अलावा यूपी एस एस व चांदापुर संघ पीसीयू मौजमपुर खिरियाहीर लगे धान क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी सदर के निरीक्षक के दौरान केंद्र प्रभारी बगले झांकते के नजर आए। एसडीएम सदर सतीश चंद्र धान क्रय केंद्र प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा अगर धान खरीद में किसी का फर्जीवाड़ा पाया गया तो पूर्ण रूप से जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की होगी और उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान एसडीएम सदर मंडी सचिव प्रवीण कुमार अवस्थी प्रभारी निरीक्षक रौजा कुंवर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक चिंतामणि मंडी चौकी प्रभारी नरेंद्र शर्मा सिपाही तेजवीर सिंह मोहित कुमार सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment