पॉलिथीन को रोकने पहुंची नपा टीम को करना पड़ा दुकानदारों के विरोध का सामना - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पॉलिथीन को रोकने पहुंची नपा टीम को करना पड़ा दुकानदारों के विरोध का सामना

#DRS NEWS 24Live
चार आरोपियों सहित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों पर लगाया जुर्माना
अंबेडकरनगर:रिपोर्ट मोहम्मद अतीक:शासन द्वारा पॉलिथीन प्रतिबद्ध करने के बाद भी जनपद में  पॉलिथीन धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही है पॉलीथिन का प्रयोग रोकने पहुंची नगर पालिका की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा मंगलवार को नवीन मंडी समिति सिझौली पहुंची टीम के कर्मचारियों के साथ दुकानदारों की जमकर तकरार हुई इस दौरान कुछ दुकानदार टीम द्वारा पकड़ी गई पॉलीथिन की थैलियों को छीन कर भाग निकले पालिका प्रशासन ने आरोपी चार दुकानदारों पर पांच पांच हजार रुपया का जुर्माना लगाने के साथ ही इनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भी नवीन मंडी सचिव को पत्र लिखकर की है प्रतिबंध के बावजूद शहर में पॉलीथिन का इस्तेमाल थमने का नाम नहीं ले रहा है इसकी रोकथाम के लिए नगर पालिका प्रशासन की तरफ से संचालित अभियान के तहत अकबरपुर नगर पालिका परिषद की टीम नवीन सब्जी मंडी सिझौली पहुंची थीइस दौरान परिसर के अंदर कई दुकानदार धड़ल्ले से पॉलीथिन का इस्तेमाल व बिक्री करते मिले टीम के सदस्यों ने जब उपयोग में लाई जा रही पॉलीथिन को जब्त करने की कोशिश की तो दुकानदार इसका विरोध करते हुए उनसे भिड़ गए दोनों पक्षों में शुरू हुई तकरार का फायदा उठाते हुए चार दुकानदार टीम द्वारा जब्त करने के लिए जुटाई गई पॉलीथिन एक झोले में भर कर भाग निकले कार्रवाई टीम में शामिल कर्मचारियों ने पूरे मामले की जानकारी अधिशासी अधिकारी अकबरपुर नगर पालिका बीना सिंह को दी ईओ ने बताया कि टीम सदस्यों से तकरार कर उनके हाथ से पॉलीथिन लेकर भागे चार दुकानदारों के खिलाफ मौके पर बनाए गए वीडियो के आधार पर कार्रवाई तय होगीइनके खिलाफ पांच पांच हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही इनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के लिए मंडी सचिव को एक पत्र भी भेजा गया हैउन्होंने बताया कि इसके साथ ही अकबरपुर बस स्टेशन के निकट भी अभियान चलाकर पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों पर 1600 रुपये का जुर्माना लगाया गया
 डीआरएस news24 नेटवर्क

No comments:

Post a Comment