चिन्हित मेडिकल स्टोर पर पवई के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को भेज कर फर्जी दवा लेने के लिए किया जा रहा बाध्य - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चिन्हित मेडिकल स्टोर पर पवई के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को भेज कर फर्जी दवा लेने के लिए किया जा रहा बाध्य

#DRS NEWS 24Live
   

     
आजमगढ़ जनपद के पश्चिमी व अंतिम छोर पर स्थित पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर नितिन कुमार यादव के द्वारा मरीजों को जबरदस्ती बाहर की फर्जी दवा लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है क्षेत्रवासियों का कहना है कि जो मरीज दवा उनके कहने पर नहीं लेता है उस मरीज को डॉ नितिन यादव द्वारा वापस भेज दिया जा रहा है कहा जा रहा है कि जब तक तुम मेरी  लिखी हुई दवा नहीं लोगे तब तक मैं तुम्हारा इलाज नहीं करूंगा यहां तक कि कमीशन के चक्कर में डॉ नितिन यादव द्वारा अपने पद का धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है क्षेत्र वासियों द्वारा बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नितिन यादव जब से आए हुए हैं तब से हॉस्पिटल की स्थिति ठीक नहीं है मरीजों के साथ हमेशा इनके द्वारा आर्थिक व मानसिक शोषण लगातार किया जा रहा है फर्जी दवाई लिखने में इनको  संकोच नहीं हो रहा है  डॉ नितिन यादव द्वारा प्रशासन और शासन दोनों के आदेशों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब जनता सरकारी हॉस्पिटल में इसलिए आती है कि हमको सरकार के द्वाराके द्वारा भेजी गई मुफ्त दवा व अच्छे चिकित्सकों का लाभ मिलेगा लेकिन यहां तो कुछ उल्टा ही दिखाई देते हुए  नजर आ रहा है यहां के लोगों का कहना है कि पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी हालत बनी हुई है क्षेत्रवासियों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले सीएमओ द्वारा निर्देश  दिया गया था कि बाहर की दवा न लिखी जाए लेकिन उनकी कही हुई बातों का डॉक्टर नितिन यादव के ऊपर कोई भी असर नहीं है डॉ नितिन यादव द्वाराजो दवा लिखी जाती है वह दवा पूर्ण रूप से जेनेरिक व फर्जी है जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा है

No comments:

Post a Comment