फरियाद सुनी साथ ही शिकायतों को निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

फरियाद सुनी साथ ही शिकायतों को निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देश

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:शासन के निर्देश पर आज चतुर्थ शनिवार को थाना दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना नोनहरा में उपस्थित फरियादियों की फरियाद सुनी साथ ही शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। थाना दिवस पर नोनहरा थाना में 6 फरियादियों में अपनी अपनी शिकायतों को लिखित रूप में दिया। जिसमें मनोहरा थाने पर एक शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा तत्काल किया गया शेष शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया जिलाधिकारी ने निर्देश दिया भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं के विरुद्ध एंटी भू माफिया एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्यवाही करें और गरीबों के पट्टे आदि की भूमि पर बार-बार कब्जा कराने वालों को लाभ दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हल्का सिपाही आपसी समन्जस्य स्थापित करते हुए एक दूसरे का मो. नंबर अपने पास रखें तथा टीम बनाकर प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारण न किए जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एवं सिपाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में अपराध रजिस्टर एवं असलहा रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा अपराधीक तत्व के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए असलहा लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर नोनहरा थानाध्यक्ष लेखपाल तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment