सुशासन सप्ताह के जन चौपाल का आयोजन किया गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सुशासन सप्ताह के जन चौपाल का आयोजन किया गया

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर चंदवक।स्थानीय क्षेत्र के डोभी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बीरीबारी में चौपाल का आयोजन केराकत उपजिलाधिकारी मांजअख्तर व मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी वी.वी सिंह के अध्यक्षता में जरूरतमंदों को कंबल बांटकर आयोजन संपन्न की गई। इस कार्यक्रम में  जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने लोगो को बताया कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि योजना समेत विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। सिंह ने बताया कि किसान बंधु खुज्झि मोड़ स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से अनुदान पर गुणवत्ता युक्त बीज, जिप्सम और कृषि रक्षा रसायन क्रय कर सकते हैं। सिंह ने कृषक बंधुओं को विभाग द्वारा संचालित खेत तालाब योजना का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाने के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु कृषि विभाग की ओर से स्टाल भी लगाया गया था।
वाली चाइनीज मांझा है सांस छीन लेने वाला माझा हो सावधान वही जन चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी संदीप प्रजापति ने पहुंचकर केराकत उप जिलाधिकारी माजअख्तर  से विशेष चर्चा की। चर्चा के दौरान समाजसेवी ने उप जिलाधिकारी की से कहा कि आसमान में उड़ रही पतंगो की डोर जानलेवा साबित हो रही है चाइनीज मांझा कई प्रकार की गंभीर घटनाएं आए दिन देखने को मिली है, यह माझा गर्दन तक पहुंचते ही जान पर बन जाती है उप जिला अधिकारी जी से बात करते हुए उन्होंने चोरी-छिपे बिक रही ऐसे खतरनाक मार्केट पर प्रतिबंध होना जनहित में अति आवश्यक है उन्होंने निवेदन किया है कि खतरनाक माझे की बिक्री उत्पादन स्टोरेज सप्लाई पर प्रतिबंध लगाया जाय। संदीप जी ने जनता के पतंग उड़ाने के मजे लेने के लिए सूती कपड़े धोने का प्रयोग करने हेतु प्यार किया है। चौपाल में विकास खंड अधिकारी डॉ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अजीत कुमार, महिला समूह के अध्यक्ष अनिल यादव, डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक प्रिंस मोदी, अधिशासी  अभियंता ए.के सिंह व कृषि विभाग अधिकारी आदि उपस्थित रहे.।
रिपोर्ट आनन्द कुमार drs न्यूज़ नेटवर्क।

No comments:

Post a Comment